Karnataka Assembly Elections: कांग्रेस ने कर्नाटक चुनाव के लिए जारी की 124 उम्मीदवारों की पहली सूची

Karnataka Assembly Elections: कांग्रेस ने कर्नाटक चुनाव के लिए जारी की 124 उम्मीदवारों की पहली सूची
Congress Leaders

कर्नाटक (Karnataka) में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के लिए कांग्रेस (Congress) ने शनिवार को 124 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. सूची के अनुसार, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख डी के शिवकुमार (D K Shivakumar) अपने कनकपुरा (Kanakapura) विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया (Siddaramaiah) को वरुणा सीट से चुनावी मैदान में उतारा गया है. पूर्व उपमुख्यमंत्री जी परमेश्वर (G Parameshvar) को कोरातागेरे (एससी) निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे. पूर्व मंत्री के एच मुनियप्पा (K H Muniyappa) और प्रियांक खरगे (Priyank Kharge) देवनहल्ली और चितापुर (एससी) से चुनाव लड़ेंगे. प्रियांक (Priyank) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे हैं.

आपको बता दें कि, पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने 17 मार्च को दिल्ली में एक बैठक के बाद उम्मीदवारों की पहली सूची को मंजूरी दी. कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने समिति की अध्यक्षता की. वहीं बैठक में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी मौजूद थे. कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी करने वाली कांग्रेस पहली पार्टी है. निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने दक्षिणी राज्य में विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की अभी घोषणा नहीं की है. कर्नाटक (Karnataka) में मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल मई (May) में ख़त्म होगा. उससे पहले राज्य में चुनाव होने हैं. वहीं कांग्रेस दक्षिणी राज्य में भारतीय जनता पार्टी (BJP) से सत्ता छीनने की कोशिश कर रही है.